उत्तराखंड की युवती के साथ जम्मू कश्मीर में दुष्कर्म का मामला सामने आया है कि बताया जा रहा है आरोपी सेना का जवान है, जो इस वक्त जम्मू-कश्मीर में ही तैनात है. पीड़ित युवती ने उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में आरोपी के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कराई है हल्द्वानी कोतवाली इस मामले को जम्मू ट्रांसफर करने की अग्रिम कार्रवाई कर रही है.बताया जा रहा है कि आरोपी सैनिक मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का ही रहने वाला है. इस समय वे जम्मू-कश्मीर में तैनात है. पीड़िता युवती ने पुलिस दी अपनी तहरीर में बताया कि आरोपी से उसकी दोस्ती हल्द्वानी में हुई थी. धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गया और दोनों की बात शादी तक पहुंच गई.
युवती के मुताबिक उसे बाद में पता चला कि वो शादीशुदा है. हालांकि आरोपी ने पीड़िता को भरोसा दिया है कि वो अपनी पत्नी को तलाक दे देगा और उसके साथ शादी करेगा. आरोप है कि इसी बीच आरोपी ने उसे फरवरी महीने में जम्मू-कश्मीर बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए.इसके बाद आरोपी उसको भरोसा देता रहा कि वो उससे शादी करेगा. लेकिन जब युवती ने आरोपी पर शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी अपने बयान से मुकर गया औऱ जान से मारने की धमकी भी दी इसीलिए अब उसने परेशान होकर हल्द्वानी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है.