पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार का आंतक देखने को मिल रहा है. वहीं आज श्रीनगर में सुबह गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास गर्ल्स हॉस्टल में एक गुलदार आ धमका. जिससे छात्राएं सहित हॉस्टल स्टाफ में अफरा तफरी का माहौल हो गया. वन विभाग ने छात्राओं को एहतियातन हॉस्टल में रहने की हिदायत दी है. फिलहाल पूरे इलाके में वन विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम सर्च ऑपरेशन कर रही है.
हॉस्टल के सुरक्षा अधिकारी विक्रम सिंह रावत ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली कि गर्ल्स हॉस्टल में गुलदार घुस गया है. उन्होंने इस बात की सूचना वन विभाग को दी. सभी छात्राओं को सुरक्षा के मद्देनजर हॉस्टल में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं.वही,
मौके पर पहुंचे कीर्तिनगर रेंज के सहायक रेंजर बीएल आर्य ने कहा कि उनकी टीम पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है. अभी सर्च ऑपरेशन में गुलदार के पंजों के निशान दिखाई पड़े हैं. इलाके की रेकी की जा रही है. अगर गुलदार नजर आता है तो उसे ट्रेंकुलाइज कर पकड़ लिया जाएगा. साथ में इलाके में पिंजरे भी लगाए जा रहे हैं