संयुक्त अभियान में 15 मवेशियों को जब्त कर डेयरी को किया सील
देहरादून। जिला प्रशासन के नेतृत्व में नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण और उत्तराखंड पुलिस के संयुक्त अभियान में देहरादून के कांवली रोड स्थित एक डेयरी से 15 मवेशी जब्त किए गए।
पूर्व जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा दिसंबर 2021 को जारी डेयरी को बंद करने के आदेश के आधार पर एनजीओ सोसायटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रूएल्टी टू एनिमल (एसपीसीए) की सदस्य संचालिका रुबीना नितिन अय्यर ने 8 अगस्त, 2022 को वर्तमान जिला मजिस्ट्रेट सुश्री सोनिका से मुलाकात की और बताया कि आदेश जारी होने के बाद भी संबंधित विभाग द्वारा आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि डीएम ने पूरे मामले को सुनने के बाद 10 अगस्त, 2022 को तुरंत एक संयुक्त बैठक बुलाई, पूर्व में जारी डेयरी बंद करने के आदेश को तत्काल लागू करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन करने वाले जिले में संचालित डेयरियों पर सख्त कार्यवाही करें इसमें कोई भी ढील बर्दाश्त नहीं होगी। उक्त जानकारी रुबीना नितिन अय्यर ने दी।
10 अगस्त, 2022 की बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, खाद्य सुरक्षा विभाग, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक, एसपी सिटी एवं एसपीसीए सदस्य उपस्थित थे, बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी डॉ. शिव कुमार बरनवाल एवं नगर निगम ने की. मजिस्ट्रेट श्रीमती कुसुम चौहान।
श्रीमती अय्यर ने कहा, “16 अगस्त, 2022 को देर रात तक कांवली रोड डेयरी में अधिकारियों द्वारा पशु को जब्त करने का कार्य किया गया था, जिस पर ऑक्सीटोसिन के उपयोग के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसे केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन द्वारा प्रतिबंधित किया गया है।
तहसीलदार सदर श्री जसपाल राणा, श्री. राजेश कंडारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, डॉ. लतेश जोशी, क्षेत्राधिकारी पशु चिकित्सा अधिकारी, नगर निगम से डॉ. डी.सी. तिवारी, श्री. संजय रावत, लक्ष्मण चौकी प्रभारी और एसपीसीए सदस्य द्वारा संयुक्त रूप से सीज करने की प्रक्रिया पूरी की गई। । कुल 15 मवेशियों को जब्त कर उचित प्रक्रिया के साथ पंजीकृत गौशाला भेजा गया|