मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के दन्नाहार क्षेत्र में पुत्र की हत्या के बाद शस्त्र लाइसेंस न मिलने पर गुरूवार को एक महिला ने कलेक्ट्रेट में जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के गांव नगला कुशल निवासी अखिलेश देवी के पुत्र अजय (17) की पिछले साल जुलाई में हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद तत्कालीन डीएम की ओर से महिला को शस्त्र लाइसेंस दिए जाने का आश्वासन दिया गया था। अखिलेश नाम की महिला आज डीएम से मिलने पहुंची थी, लेकिन वहां नया लाइसेंस न बनाए जाने की बात सुनने के बाद वह बाहर आ गई और कोई जहरीला पदार्थ खा लिया।

उन्होेने बताया कि महिला की हालत बिगड़ने के बाद कर्मियों में हड़कंप मच गया। अखिलेश ने बताया कि उसे लाइसेंस के लिए चक्कर लगाते हुए एक साल हो गया है, लेकिन लाइसेंस नहीं बना, इस वजह से उसने यह कदम उठाया। जिला अस्पताल में उपचार करा रही अखिलेश देवी ने बताया यदि उनका लाइसेंस नहीं बना तो वह अपनी जान दे देगी।