देहरादून। किददुवाला स्थित समिति के प्रांतीय महासचिव शिवप्रसाद बहुगुणा के आवास पर भ्रष्टाचार निवारक प्रबन्ध समिति की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता अतरसिंह नोटियाल एक्स उप शिक्षा निदेशक ने की। सभा का संचालन जयप्रकाश एवं शिवप्रसाद बहुगुणा ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में कई महत्वपूर्ण सूझाव आए जिनपर विचार कर अन्तिम निर्णय लिया गया।
डा० डीएस गौतम (राष्ट्रीय अध्यक्ष) ने प्रस्ताव रखा कि प्रदेश कार्यकारिणी के गठन का अधिकार विनोद कटारिया एवं महासचिव बहुगुणा को दिया जाए। जनपद देहरादून का पुनर्गठन कृष्णलाल रवि एवं जयप्रकाश को दिया गया। साथ में रवि एवं जयप्रकाश संयुक्त रूप से बैंक में समिति का खाता खोलेंगे। समिति का प्रशासनिक कार्यालय ७३ किददुवाला देहरादून को बनाने का भी निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार निवारण के लिए समिति का विस्तार करने पर जोर दिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयपाल सिंह सैनी ने भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए अधिक से अधिक सदस्य बनाने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अतरसिंह ने कहा कि बिना धन के भ्रष्टाचार निरोधक बुलेटिन का प्रकाशन एवं बेबसाईट का कार्य प्रभावित हो रहा है संगठित होकर भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए देशभक्त और ईमानदार नागरिकों एवं सरकार से अनुदान प्राप्त करें। जिससे समिति अपने लक्ष्यो की पूर्ति करने में सक्षम हो सके, सभा में ई० अनुपम गौतम, अनुराधा, डॉक्टर बृहमसिंह प्रालियान, हिमांशु, रवि कुमार, इसमसिह, सरदार धनपत सिंह, आदि ने हिस्सा लिया।