उत्तराखंड में पिछले 48 घंटों से कई जगह पर हो रही बरसात के चलते नदियों का जलस्तर उफान पर हैं और इससे कई जगह पर भारी नुकसान का भी आकलन हुआ है. खास तौर पर 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण देर रात बादल फटने की घटनाओं ने कई क्षेत्रों में तबाही का मंजर सामने ला दिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज आपदा कंट्रोल रूम भी पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों से बात करते हुए प्रदेशभर के हालात का जायजा लिया और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू के साथ ही यहां फंसे लोगों को बाहर निकालने समेत उनके खाने-पीने की व्यवस्था के निर्देश भी दिये. उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते और कई इलाकों में बादल फटने के चलते काफी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. प्रदेश में कई सड़क मार्ग बंद हो चुके हैं तो कहीं पर पुल टूटने की भी खबरें सामने आ रही है.