अग्निवीर भर्ती : 5903 अभ्यर्थियों ने करवाया पंजीकरण लेकिन पहुंचे केवल 4,565 उम्मीदवार

आज कोटद्वार में अग्निवीरों की भर्ती का 8 वां दिन है. भर्ती रैली के 8वें दिन के लिए गढ़वाल की 11 तहसीलों के 5903 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था. आज होने वाली भर्ती में केवल 4,565 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए.

आज कोटद्वार शहर में विक्टोरिया क्रॉस विजेता गब्बर सिंह कैम्प में 8वें दिन टिहरी गढ़वाल के धनौल्टी, देवप्रयाग, कीर्तिनगर, टिहरी जाखनीधार, कंडीसौर, गजा कडेश्वर, नन्दघाट तहसीलों के युवाओं ने अपना दमखम दिखाया.

अग्निपथ योजना के तहत कल कोटद्वार गब्बर सिंह कैम्प में टिहरी गढ़वाल के बालगंगा तहसील व देहरादून जिले के विकासनगर तूंणी तहसील के युवक अग्निपथ योजना के अग्निवीर सेना में भर्ती के लिए प्रथम चरण दौड़ व शारीरिक दक्षता की परीक्षा पास कर लिखित परीक्षा में लिए प्रतिभाग करेंगे. अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के आगामी दो दिनों में हरिद्वार, देहरादून के युवा भर्ती में दमखम दिखायेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *