भालू की पित्त की थैली के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार – Polkhol

भालू की पित्त की थैली के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में विशेष अभियान समूह (एसओजी), पुलिस व वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर भालू की पित्त के थैली के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है। दो आरोपी फरार हैं।

पिथौरागढ़ पुलिस के अनुसार मुनस्यारी पुलिस को मुखबिर से भालू की पित्त की थैली की तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद तस्करों को पकड़ने के लिये एसओजी की अगुवाई में वन विभाग व पुलिस की टीम की ओर से गुरूवार रात को भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) मुनस्यारी बैंड पर जाल बिछाया गया।

संयुक्त टीम ने दोनों आरोपियों भवानी देवी उर्फ गीता देवी निवासी दुआधबगढ़ थाना जौलजीबी व राजेन्द्र प्रकाश निवासी ग्राम मटेना थाना मुनस्यारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया गया। दोनों के खिलाफ भारतीय वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

बरामद थैली का वजन आधा किलोग्राम है। इसकी कीमत लाखों में आंकी गयी है। इस मामले में दो और लोगों के नाम और प्रकाश में आये हैं। दोनों आरोपी चंदू उर्फ चंद्र कुमार ग्राम मटेना, थाना मुनस्यारी व कृष्णा निवासी तोमिक थाना मुनस्यारी फरार हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *