बीते साल देहरादून से नीती माणा की घाटियों तक की दूरी को साइकिल से अकेले पूरा करने वाली शिवांगी राणा (ने इस बार साइकिल से पार्वती कुंड (बाराहोती), नीती पास और माणा पास पहुंचकर तिरंगा फहराया है. साइकिले से ऐसा करने वाली शिवांगी पहली महिला बन गई हैं. ये तीनों पास चीन की सीमा को जोड़ने वाले हाई एल्टीट्यूड पास हैं.
शिवांगी ने 15 अगस्त को पार्वती कुंड (बाराहोती 4700 मीटर) में साइकिल से पहुंच कर आजादी के अमृत महोत्सव (स्वतंत्रता की 75वीं सालगिरह) के दिन तिरंगा फहराया था. उसके बाद 18 अगस्त को नीती पास (ऊंचाई 5086 मीटर) में साइकिल से पहुंचकर तिरंगा फहराया. इसी के साथ आखिरी में 23 अगस्त को माना पास (ऊंचाई 5632 मीटर) दुनिया के दूसरे सबसे ऊंचे दर्रे (पास) को साइकिल से नाप दिया.