अग्निवीर भर्ती मानकों को लेकर दूर हुई गलतफहमी, नहीं हुआ कोई भी बदलाव – Polkhol

अग्निवीर भर्ती मानकों को लेकर दूर हुई गलतफहमी, नहीं हुआ कोई भी बदलाव

उत्तराखंड में पिछले दिनों से हो रही अग्निवीर की भर्ती में लंबाई और छाती के मानकों की शिकायत को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आईं. अब केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का कहना है कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि भर्ती के मानकों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. अजय भट्ट ने कहा कि जो मानक उत्तराखंड के लिए पिछले लंबे समय से सेना की भर्ती में अपनाए जा रहे थे,

वही मानक अभी भी अग्निवीर की भर्ती में अपनाए जा रहे हैं. भट्ट ने कहा कि पता नहीं कहां से इस बात की भ्रामकता फैली कि मानकों में बदलाव जैसी कोई बात है. पूरी जांच कराने के बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि अग्निवीर की भर्ती में पूर्ण रूप से जैसे पहले लंबाई ऊंचाई को लेकर उत्तराखंड के लिए जो मानक बने थे, उन्हीं मानकों के आधार पर भर्ती कराई जा रही है.

दरअसल, पिछले दिनों से हो रही अग्निवीर की भर्ती में लंबाई और छाती को लेकर मानकों की शिकायत को लेकर तरह तरह की खबरें सामने आईं थीं. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को पत्र लिखा था. जिसके बाद अब केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जांच के आधार पर स्पष्टीकरण दे दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *