सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के चोपन क्षेत्र में एक ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर चोरपनिया के निकट बीती देर रात यह हादसा उस समय हुआ जब रेनुकूट की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में एक ही बाइक पर तीन लोगों की मौत हो गयी।
उन्होने बताया कि शनिवार सुबह मृतकों की पहचान मजमुद्दीन अंसारी (25),इस्ताक अंसारी (27) तथा गुलाबी के तौर पर की गयी है।