पिटकुल व पीजीसीआईएल के मध्य हुआ ओपीजीडब्ल्यू लाइन का महत्वपूर्ण समझौता – Polkhol

पिटकुल व पीजीसीआईएल के मध्य हुआ ओपीजीडब्ल्यू लाइन का महत्वपूर्ण समझौता

देहरादून। एमडी पी सी ध्यानी ने आज पिटकुल एवं पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के मध्य समझौते पर हस्ताक्षर पर सम्बन्धित कार्मिकों को बधाई प्रदान करते हुये कारपोरेशन के अन्य कार्मिकों को भी विभाग हित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया।  इस समझौते पर पिटकुल के तरफ से अधिकृत श्री उत्तम कुमार अधीक्षण अभियंता, (स्काडा) देहरादून एवं पावर ग्रिड कॉर्पाेरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से श्री गौरव कुमार, उप महाप्रबंधक (दूरसंचार) द्वारा हस्ताक्षर किए गए।

पिटकुल द्वारा स्थापित कुल 618.52 किलोमीटर ओ0पी0जी0डब्ल्यू0 लाइन को पावर ग्रिड कॉर्पाेरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को उपयोग हेतु 02 pair (04 Nos.) ऑपटिक फाईबर रू0 4250/ प्रति किलोमीटर/ प्रति फाईबर/ प्रति वर्ष की दर से लीज़ पर 10 वर्षों की अवधि के लिए दिया गया है। जिसमें प्रतिवर्ष 5% की दर से वृद्धि की जाएगी। इसके अतिरिक्त पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा स्थापित उपकरणों को स्थान (Place) उपलब्ध कराने हेतु रु0 337.5 प्रति वर्ग मीटर/प्रति माह तय हुई है एवं 10 एम0बी0पी0एस0 की मुफ्त इंटरनेट सेवा पिटकुल को उपलब्ध करायी जाएगी। यह समझौता राज्य की प्रगति एवं कॉरपोरेशन आय की दृष्टि से विशेष स्थान रखने वाला बताया।

ज्ञात हो कि एमडी का कार्यभार सम्हालते ही पीसी ध्यानी ने सबसे पहले पिटकुल में व्याप्त अनावश्यक भय व तानाशाह पूर्ण रवैये को एक अच्छे व स्वस्थ वातावरण में परिवर्तित करने और सहकर्मियों को इसके चंहुमुखी विकास के लिए लग्न व निष्ठापूर्वक से जुटजाने का आव्हान किया। इसी क्रम में उन्होंने एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्यक्रम किये और सहकर्मियों में एक जोशपूर्ण स्फूर्ति भरकर उनकी कार्य क्षमता का उन्हें स्मरण भी दिलाया तथा ईमानदारी से कार्य करने को कहा। विगत लगभग आठ दस दिनों में एमडी ध्यानी ने इंजीनियर दिवस, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण कार्यक्रमों के आयोजनों सहित लक्सर और लंढौरा क्षेत्रों का भ्रमण कर कार्यों की जिस तरह बारीकियों से समीक्षा की उस कार्यप्रणाली को सराहनीय बताया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *