मुंबई। शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 93.48 अंक टूटकर 58,747.31 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 9.8 अंकों की बढ़त के साथ 17,540.65 अंक पर खुला।
इस दौरान शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 19.61 अंक गिरकर 25,538.60 और स्मॉलकैप सूचकांक 19.52 अंक के दबाव के साथ 29,179.87 अंक पर खुला।
उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1093.22 अंकों की गिरावट लेकर 58840.79 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 346.55 अंक लुढ़ककर 17530.85 अंक पर आ गया था।