देहरादून में एक बार फिर से उठने लगी सरकार के इस्तीफे की मांग – Polkhol

देहरादून में एक बार फिर से उठने लगी सरकार के इस्तीफे की मांग

देहरादून। उत्तराखंड में भर्ती घोटालों को लेकर सी बी आई जाँच की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ का अनिश्चित कालीन घरने का 24 वाँ दिन जारी रहा, आज क्रमिक अनशन पर युवा प्रकोष्ठ के समर्थन में केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी, महानगर अध्यक्ष दीपक रावत, संजीव भट्ट तथा कैo सोबन सिंह सजवाण रहें।

धरने में वक्ताओं ने कहां कि भर्ती घोटालों में जिस तरह से मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों एवं विधायकों ने विधानसभा, सचिवालय में अपने सगे सम्बंधियों की भर्तियां करी तत्काल प्रभाव व नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें| भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस ने बारी बारी से राज्य को लुटा हैं, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया हैं। भाई भतीजावाद व अपने परिवार को नौकरिया मुहैया करवाया। राज्य के अफसरशाही ने राज्य के बाहर लोगों की सविंदा भर्ती कर उनका नियमतिकरण कर स्थायी हो चुके हैं। एक तरह से सीधे स्थानीय हकों पर डाका मारा हैं। इस अवसर पर राजेंद्र बिष्ट, समीर मुंडेपी,अशोक नेगी, एडवोकेट हरीश चंद्र राहुल जोशी, नवीन पंत, प्रवीन मनराल, दीप पपने,प्रमिला रावत,उत्तरा पंत, प्रमिला, रावत,संजय डोभाल,मुकुल जोशी, शकुंतला रावत,विपिन रावत,धनी राम, मीनाक्षी घिल्डियाल,प्रीति थपलियाल, रविन्द्र थपलियाल, ब्रिजू सजवाण, श्याम सिंह, अंकित भंडारी, सुरेश आर्य, सुमित डंगवाल, विजेंद्र रावत,टीकम राठौर, सुशील विरमानी, दीपक मधवाल, भगत सिंह कुमाई आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *