दिल्ली। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर सुरक्षा एजेन्सियों की कार्रवाई से सहमति व्यक्त करते हुए इसे देश हित में बताया है।
संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता शमीम अख्तर ने शुक्रवार को बताया कि संगठन ने एक बैठक कर कहा है कि वह संविधान का पूरी तरह समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और संविधान के खिलाफ किसी भी तरह की गतिविधि राष्ट्र विरोधी है और उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सुरक्षा एजेन्सी कानून का पालन करते हुए आतंकवाद को रोकने के लिए कदम उठा रही है तो सभी को धैर्य रखना चाहिए।
प्रवक्ता ने कहा है कि पीएफआई खुद को इस्लाम के रक्षक के रूप में पेश करके देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है लेकिन यह रणनीति देश और मुस्लिम समुदाय दोनों के लिए हानिकारक है। उनके संगठन ने समय समय पर पीएफआई की राज्य विरोधी गतिविधियों का विरोध किया है और उन पर प्रतिबंध लगाने का भी आह्वान किया है।
संगठन ने कहा है कि देश का बंटवारा करने वाली ताकतें अभी गयी नहीं हैं और हम उनके खिलाफ हैं। संगठन रचनात्मक विकास , सर्व धर्म संभाव और सामुदायिक विकास का पक्षधर है।