राजधानी में बढ़ सकता है डेंगू का खतरा : केजरीवाल – Polkhol

राजधानी में बढ़ सकता है डेंगू का खतरा : केजरीवाल

दिल्ली।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार बारिश का मौसम लंबा चल गया है जिससे डेंगू का ख़तरा बढ़ सकता है इसलिए स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ पूरा प्लान तैयार किया गया है।

केजरीवाल ने डेंगू के बढ़ने मामलों को लेकर आज स्वास्थ्य विभाग समेत सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। मुख्यमंत्री ने डेंगू की रोकथाम के उपायों को और गति देने को लेकर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया और एक एक्शन प्लान बनाया गया। सभी संबंधित विभागों को आपस में सामंजस्य स्थापित कर काम करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि इस समय बारिश नहीं होती है, लेकिन इस बार बारिश हो रही है। इससे संभावना बढ़ रही है कि आने वाले दिनों में डेंगू के मामले बढ़ सकते हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर शनिवार को अधिकारी निर्माण साइट्स का दौरा कर दिशा-निर्देशों की जांच करें। डेंगू के खिलाफ चल रहे जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए स्कूली बच्चों, आरडब्ल्यूए, निर्माण साइट्स आदि हितधारकों का सहयोग भी लिया जाए।

अधिकारियों ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ घर-घर जाकर सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन की जांच की जा रही है। लोगों को बताया जा रहा है कि डेंगू को फैलने से रोकने के लिए क्या-क्या आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। जहां पर दिशा-निर्देशों के अनुपालन में लापरवाही बरती जा रही है, वहां पर चालान की कार्रवाई भी की जा रही है।

बैठक में विचार-विमर्श किया गया कि डेंगू की रोकथाम के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। इसके लिए जरूरी है कि दिल्ली में रहने वाला हर नागरिक अपने स्तर पर डेंगू के प्रसार को रोकने का पूरा प्रयास करे। इसके लिए सभी स्कूलों के बच्चों को जागरूकता अभियान में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। बच्चों को अपने घर में यह देखने के लिए प्रेरित किया जाएगा कि वो देंखें कि उनके घर में कहीं पानी तो जमा नहीं जो रहा है। अगर पानी जमा हो रहा है तो उसे साफ कर डेंगू के प्रजनन को रोकें और परिवार के लोगों को भी जागरूक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *