रामपुर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और रामपुर के विधायक आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम ने अपनी सुरक्षा वापस कर दी है।
सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ सपा नेता आजम खान ने अपनी वाई श्रेणी की सुरक्षा शासन को वापस लौटा दी है। यहीं नहीं उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम ने भी अपने सरकारी सुरक्षाकर्मी को वापस लौटा दिया है। दोनों ने यह कहते हुए अपनी सुरक्षा वापस कर दी कि उन्हें इसकी कोई जरूरत नहीं है।
सूत्रों ने बताया कि आजम ने गत 23 सितंबर को इलाज के लिये दिल्ली स्थित सर गंगा राम हॉस्पिटल अपने सुरक्षाकर्मियों को वापस भेज दिया था। आजम ने कहा है कि उन्हें सुरक्षा की जरूरत नहीं है। ठीक एक दिन पहले 22 सितंबर को रामपुर के स्वार टांडा क्षेत्र से विधायक अब्दुल्ला आजम ने भी अपनी सुरक्षा में लगे गनर को हटा दिया।

रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह ने बताया कि आजम खान की सुरक्षा में लगे 3 पुलिसकर्मी वापस रामपुर लौट आएं हैं। उन्होंने पुलिस लाइन में आमद दर्ज कराई है। डॉ सिंह ने बताया कि विधायक अब्दुल्ला आजम ने भी गनर को बिना कुछ बताये वापस भेज दिया है। उन्होंने बताया कि अब्दुल्ला और उनके ड्राइवर का फोन भी बंद है। ऐसे में गनर वापस लौट आया है।
गौरतलब है कि आजम खान के खिलाफ जिला रामपुर स्थित न्यायालय में कई मामले विचाराधीन हैं। आजम इन मुकदमों की तारीख पर भी नहीं आ रहे हैं। इस बीच पता चला है किआजम के स्वास्थ्य की जांच के लिये गठित मेडिकल बोर्ड भी उनकी स्वास्थ्य जांच नहीं कर सका है।
सूत्रों के मुताबिक आजम खान ने न्यायालय में अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है। इस पर एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए सीएमओ को आदेश दिया था, लेकिन सीएमओ एसपी सिंह का कहना है कि वह आजम खान को खोज नहीं पा रहे हैं। लिहाजा मेडिकल बोर्ड भी आजम खान की स्वास्थ्य की जांच नहीं कर सका है।