तिरुवनंतपुरम। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को आरोप लगाया कि केरल आतंकवादियों का गढ़ बन गया है।
नड्डा ने यहां कौड़ियार में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केरल राष्ट्रविरोधी लोगों का एक सुरक्षित स्थान है और राज्य में सत्तारूढ़ वाम सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केरल में आम आदमी की कोई सुरक्षा नहीं है और राज्य में हाल ही में बड़ी संख्या में सांप्रदायिक संघर्ष हुए हैं।
उन्होंने कहा कि वाम सरकार लोकायुक्त की शक्ति में कटौती करने की कोशिश कर रही है और विश्वविद्यालयों में पार्टी नेताओं के रिश्तेदारों की पिछले दरवाजे से नियुक्तियां की जा रही हैं।
नड्डा दो दिवसीय दौरे पर कल केरल पहुंचे और सोमवार को कोट्टायम जिले के पनचिक्कड़ दक्षिण मूकाम्बी सरस्वती मंदिर का दौरा किया।