मुंबई। शेयर बाजार में गुरुवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 399.62 अंक उठकर 56,997.90 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 135 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 16,993.60 अंक पर खुला।
इस दौरान शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप भी बढ़ते दिखे। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 201.94 अंक चढ़कर 24,639.55 और स्मॉलकैप सूचकांक 221.25 अंकों की तेजी के साथ 28,091.89 अंक पर खुला।
उल्लेखनीय है कि बीते दिन बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 509.24 अंक लुढ़ककर दो माह के निचले स्तर और 57 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 56598.28 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 148.80 अंक गिरकर 17 हजार अंक के मनाेवैज्ञानिक स्तर से नीचे 16858.60 अंक पर आ गया था।