प्रभारी एमडी ध्यानी की इस कार्य प्रणाली का सभी संगठनों व कर्मचारियों ने किया स्वागत
सीएम धामी का भी किया व्यक्त आभार व अन्य ऊर्जा निगमों में भी हो ऐसी ही शुरुआत
देहरादून। जहां अभी तक अपने ही प्रबंध निदेशक से मिलने के लिए एक साधारण व छोटे स्तर के कर्मचारियों के लिए एक सपना था वहीं अब स्वयं एमडी ने एक ऐसी अनूठी पहल की शुरुआत की है जिसका ऊर्जा का प्रत्येक संगठन व एसोसियेशन ने पुरुजोर स्वागत करते हुए सार्थक पहल बताया। इस अनूठी पहल में अब स्वयं वित्त, विधि एवं मानव संसाधन के सक्षम अधिकारी निदेशक व एमडी मुख्यालय से चल कर फील्ड में प्रत्येक डिवीजन व सब डिवीजन स्तर पर उनके कार्यालय में जाकर मिलेंगे और उनकी समस्याएं व सुझाव सुनेंगे तथा वहीं उनका तत्काल निराकरण करने का प्रयास करेंगे।
ज्ञात हो कि अभी तक फील्ड में तैनात कर्मचारी और अधिकारी व अभियंता मुख्यालय में जाकर अपने प्रबंध निदेशक व निदेशकों से मिलने के लिए पहले अपने डिवीजनल व सब डिवीजन के अधिकारियों से की स्तरों पर अनुमति लेनी पड़ती थी तब काफी जिद्दोजहद के उपरान्त अपनी समस्या एमडी अथवा निदेशक स्तर तक पहुंचा पाते थे। इस व्यवस्था से न तो पारदर्शिता ही रहती थी और न ही समय पर कार्मिक की समस्या का निराकरण हो पाता था।
“वित्त, विधि एवं एचआर आपके द्वार” कार्यक्रम की शुरुआत आज पिटकुल के यमुना कालोनी स्थित ओ एण्ड एम डिवीजन से की गती। उक्त कार्यक्रम में लगभग सभी ऊर्जा अधिकारी, अभियंता एवं कर्मचारी संगठनों ने सम्मिलित होकर प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी की प्रशसा वह सराहना करते हुए सुझाव व समस्याओं से अवगत कराया तथा कहा कि इस पहल से पिटकुल के कार्मिकों में स्फूर्ती आयेगी जिसका लाभ सीधे तौर पर निगम को ही होगा। जब निगम का प्रत्येक कर्मचारी स्वस्थ मन से कार्य करेगा तो उसके परिणाम भी स्वस्थ ही होंगे। दस दस पन्द्रह वर्षों पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके अनेकों अधिकारियों व कार्मिकों एवं यूनियनों के नेताओं ने कहा कि उनके जीवन में पहली बार ऐसी अनोखी पहल बताया। अधिकांश यूनियन लीडरों ने सीएम धामी के द्वारा ऐसी प्रतिभा वाले पीसी ध्यानी को पिटकुल का एमडी का दायित्व सौंपे जाने पर उनका आभार व्यक्त किया और यूपीसीएल वह यूजेवीएनएल के प्रबंधन से इस पहल का अनुसरण करने की अपेक्षा की।
इस कार्यक्रम में एक और अनूठी पहल देखी गयी कि पिटकुल एमडी ध्यानी ने स्वयं प्रेस मीडिया एवं संगठनों के पदाधिकारियों का ‘रोजस्टिक’ देकर स्वागत किया। मंच पर भी यूनियन के नेताओं को एमडी ने बिठाकर उन्हें उचित सम्मान दिया। मंचासीन वित्त महाप्रबंधक एस के तोमर, मुख्य अभियंता अनुपम सिंह, मुख्य अभियंता सिबिल जितेन्द्र चतुर्वेदी सहित चीफ इंजीनियर राजीव गुप्ता, राजकुमार, एस पी आर्या, संतोष वशिष्ठ, मन्तराम, ललित कुमार सहित अनेकों बक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन जीएम मानव संसाधन अशोक जुयाल ने किया तथा जीएम लीगल एवं कम्पनी सचिव प्रवीण टंडन, अधीक्षण अभियंता कार्तिक दुबे व नवनियुक्त अधिशासी अभियंता प्रभाष डबराल सहित तमाम कार्मिकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए प्रबंध निदेशक पी सी ध्यानी ने कहा कि जब तक उनके सहकर्मी स्वस्थ व चिन्तामुक्त नहीं होंगे तब तक उनके द्वारा किया जाने वाला कार्य भी उतने अच्छे परिणाम नहीं दे पायेगा। इस लिए आवश्यक है कि हमारी प्राथमिकता में सबसे पहले हमारे शरीर के अंगों की भांति निगम का भी प्रत्येक कार्मिक एक अंग माना वह समझा जाए, और वे इस दिशा में सदैव तत्पर हैं।
सुनिए एमडी ध्यानी की जुबानी……
सुझाव व महत्वपूर्ण समस्याओं में प्रमुख समस्या विगत दस दस पन्द्रह वर्षों से संविदा व उपनल के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण के साथ साथ समान काम, समान वेतन एवं वेतन विसंगतियों को लेकर एमडी के समक्ष रखी गयीं।
क्या कह रहे बक्तागण….
सुझाव व समस्याएं रखने वालों में यूनियन लीडर रंजन मिश्रा, जी एन कोठियाल, अशोक सैनी, इंशारुल हक, विनोद ध्यानी, नत्थू सिंह, राजवीर सिंह, विनोद कवि, रविन्द्र कुमार, दीपक पाण्डेय, एवं केहर सिंह सहित अनेकों बक्ताओं ने महत्वपूर्ण समस्याओं व सुझावों से अवगत कराया।
MOV_0144
पत्रकारों द्वारा पूछे गए कार्मिकों को आवास उपलब्ध कराये जाने के संभाल पर एमडी ध्यानी ने कहा कि उन्होंने पिटकुल के मुख्य अभियंता सिबिल से पुराने जर्जर आवासों के स्थान पर नये आवासों के निर्माण पर कार्ययोजना तैयार करने को कह दिया है। इस अनूठी पहल पिटकुल की परियोजनाओं के कार्यान्वयन में गतिशीलता आयेगी। देखना यहां गौर तलव होगा कि इस तरह की पहल क्या वास्तव में कार्मिकों में स्फूर्ति और जोश भर पाने में सफल होगी या फिर सरकारी सत्तासीन नेताओं द्वारा केवल कुछ समय के छपास और दिखास तक ही सीमित रह जायेगी।