भाजपा ने हरिद्वार पंचायत चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग किया:कांग्रेस

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व हरिद्वार पंचायत चुनाव प्रभारी विजय सारस्वत ने भारतीय जनता पार्टी पर हरिद्वार पंचायत चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा ने पंचायत चुनाव में खुलकर धन बल का दुरुपयोग कर चुनाव को प्रभावित किया है।

सारस्वत ने कहा कि सरकारी तंत्र के लोगों ने भी हरिद्वार पंचायत चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार पंचायत चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ है तथा संवैधानिक पदों में बैठे हुए लोगों के द्वारा प्रचार प्रसार की प्रक्रिया में प्रतिभाग किया गया है जिससे कई जगह रिकाउंटिंग के बावजूद धांधली सामने आ रही है।

उन्होंने कहा कि हरिद्वार पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा सत्ता का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में आज संविधान को खतरा पैदा हो गया है लगातार जनता की भावनाओं से खेला जा रहा है। जाति धर्म की राजनीति कर जनता को बांटा जा रहा है।

इस मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने हरिद्वार पंचायत चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिस अंकिता हत्याकांड में उत्तराखंड प्रदेश को ही नही पूरे देश को जघजोड करके रख दिया है ऐसा कैसे हो सकता है कि यमकेश्वर विधानसभा जहाँ एक जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया और ऋषिकेश जहां पीडिता का पोस्टमार्टम हुआ वहां से मात्र एक घंटे की दूरी पर हरिद्वार जिले में इस घटना का कोई असर ही न पड़ा हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *