महाअष्टमी के दिन बाबा बागनाथ की नगरी में दीपोत्सव के साथ मां सरयू की भव्य आरती की गई. बड़ी संख्या में भक्तों ने सरयू आरती में भाग लिया. सरयू किनारे जले दीपों से नगर रोशनी में जगमगा गया. लोगों ने आतिशबाजी का भी जमकर लुत्फ उठाया. भक्तों ने सरयू के दोनों तटों पर दीप जलाकर भव्य दीपदान किया. दीपों की टिमटिमाती रोशनी में पूरा नगर रोशन हो गया. नदी के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ दीपोत्सव को देखने के लिए उमड़ी हुई थी.
महाअष्टमी की शाम सरयू घाट पर मनोरम दृश्य नजर आया. रंग बिरंगी रोशनी के साथ सरयू के तट पर महाआरती हुई. आसमान को आगोश में लपेटते हुए धुएं के साथ सरयू घाट पर आरती हुई. आरती में शामिल होने के लिए घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ी संख्या में नगरवासी आरती में शामिल हुए. सरयू के दोनों तटों पर दीप जलाकर भव्य दीपदान किया गया. लंबे समय से बागेश्वर में अष्टमी की शाम गंगा आरती, दीपदान और आतिशबाजी का आयोजन किया जाता रहा है.