नैनीताल जिले के सुदूरवर्ती 25 गांव जल्द जुड़ेंगे मोबाइल नेटवर्क से

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों के दूरस्थ गाँव जल्द ही मोबाइल नेटवर्क से जुड़ेंगे। शासन की ओर से फिलहाल 25 ग्रामों को शीघ्र ही मोबाइल नेटवर्क से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों के जिन दूरस्थ गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है उन्हें शासन की ओर से राइट ऑफ वे पालिसी के तहत मोबाइल नेटवर्क से जोड़ने की योजना है। उन ग्रामों में मोबाइल टावर स्थापित किये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि ऐसे गांवों का चिन्हीकरण कर लिया गया है। प्रथम चरण में सुदूरवर्ती रौखड़, अधौड़ा, पदमपुर काकोरे, पटरानी, कोंता, आमतोली, गोरिया देव, गडगड़िया रेंज, नाइसेला, भादुनी, अनरोडी, अमदाउ, पंगकटरा, बसानी, कुंडल, रिखोली, बहरीन रेंज, सिमली मल्ली, फागुनियाखेत गांवों में मोबाइल टावर स्थापित किये जायेंगे।

शासन के निर्देश पर सभी उपजिलाधिकारियों को मोबाइल टावर के लिए 2000 वर्ग फीट भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही भारत संचार निगम लिमिटेड को भी संबद्ध गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर यथाशीघ्र मोबाइल टावर स्थापित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *