बरेली : वायु सेना के एयर शो में सूर्य किरण, आकाश गंगा और सुखोई ने दिखाए करतब – Polkhol

बरेली : वायु सेना के एयर शो में सूर्य किरण, आकाश गंगा और सुखोई ने दिखाए करतब

बरेली।  भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की 90वीं वर्षगांठ पर ‘अपने बलों को जानें’ अभियान के तहत नागरिक एवं सैन्य संबंधों को मजबूत करने तथा जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बरेली स्थित वायु सेना स्टेशन में गुरुवार को एयर शो का आयोजन किया। यह जागरुकता अभियान आगामी 15 अक्टूबर तक चलेगा।

इस अवसर पर वायु सेना के लड़ाकू विमान सूर्य किरण, आकाश गंगा और सुखोई द्वारा कम ऊंचाई पर एरोबेटिक्स का शानदार प्रदर्शन किया गया। इस रोमांचक व साहसिक कार्यक्रम में बरेली शहर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों ने बढ़ चढ़कर कर उपस्थिति दिखाई। इसके अलावा नागरिक, गणमान्य व्यक्तियों और भारतीय वायुसेना और सेना के जवानों के साथ-साथ उनके परिवारों ने भी बड़े उत्साह के साथ देखा।

वायुयानों के रोमांचकारी करतब देख दर्शकों मंत्रमुग्ध हो गये। भारतीय वायुसेना की बहादुरी के अद्भुत कारनामों से दर्शक रोमांचित हो उठे। मात्र 10 मीटर की दूरी पर फॉर्मेशन में उड़ते हुए, भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग मशीनों ने एयरो डायनेमिक्स नियमों को नजरअंदाज कर साहसिक करतब दिखाये।

इस दौरान स्टेटिक डिस्प्ले का भी आयोजन किया गया। जो विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों के लिए एक अलग तरह का ही अनुभव रहा। लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टरों और अन्य रक्षा उपकरणों का निकट से दीदार कर रोमांच से भर गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *