कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचे जाने के बाद गिरफ्तार हुए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में जो खुलासे हो रहे हैं, उसके मुताबिक अगर यह सभी आरोपी अपने मकसद में कामयाब हो जाते तो कैबिनेट मंत्री के साथ बहुत बड़ी घटना घट सकती थी. सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने इस पूरे काम के लिए रेकी भी कर ली थी.
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा केस मामले को गंभीरता से लेते हुए अब मुख्यमंत्री के आदेश पर इस पूरे मामले की जांच एसआईटी को दे दी गई है.अब इस मामले की जांच एएसपी एसटीएस की अध्यक्षता में गठित टीम करेगी. एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने एसआईटी गठित की है.