दस महीनों में 61 हजार श्रद्धालुओं को करवाया अमृतपान: धामी – Polkhol

दस महीनों में 61 हजार श्रद्धालुओं को करवाया अमृतपान: धामी

अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने मंगलवार को बताया कि धर्म प्रचार लहर के तहत पिछले 10 महीने के दौरान 61,000 श्रद्धालुओं ने अमृत प्राप्त किया है।

धामी ने सिख संगठन द्वारा विभिन्न मदों में दी जाने वाली सहायता का विवरण भी सार्वजनिक करते हुए बताया कि अब तक 1.37 करोड़ रुपये बंदी सिंह के मामलों की मदद और उनके परिवारों की मदद के लिए खर्च किए जा चुके हैं। किसान संघर्ष में मरने वालों के परिवारों को 2.85 करोड़, नेक सैनिकों को 8.85 करोड़, कैंसर पीड़ितों को 31.91 करोड़,जोधपुर में हिरासत में लिए गए सिंहों को 2.42 करोड़ रुपये, जम्मू-कश्मीर बाढ़ पीड़ितों को 1.15 करोड़ रुपये और धर्मार्थ फंड के तहत जरूरतमंदों को 14.79 करोड़ रुपये दिए गए।

धामी ने कहा कि धर्म प्रचार समिति ने पिछले वर्ष के दौरान अमृतधारी छात्रों, धार्मिक परीक्षा देने वाले सिखों और सिकलीगर वंजारा आदि को काफी मदद दी है। वर्ष 2021-2022 के दौरान अमृतधारी छात्राओं को 52.35 लाख रुपये, सिकलीगर के वंजारा के सिखों को 43.48 लाख रुपये, धार्मिक परीक्षा देने वाले बच्चों को 23.87 लाख रुपये की राशि दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *