मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हस्तिनापुर क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर मंगलवार को सुबह लगभग दो दर्जन लोगों से भरी एक नाव गंगा में डूब गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग लापता हैं।
पुलिस के अनुसार इस हादसे में अब तक 12 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। इस घटना में राहत एवं बचाव कार्य के लिये जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर आपदा प्रबंधन बल एनडीआरएफ अौर एसडीआरफ की टीमों के अलावा पीएसी को लगाया गया है।
पुलिस ने यहां बताया कि हस्तिनापुर क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट से दो दर्जन से ज्यादा लोग नाव से गंगा पार कर रहे थे। उस समय नाव में एक दर्जन मोटरसाइकिलें भी रखी हुयी थीं। बताया गया है कि जब नाव बीच नदी में पहुंची तो भार ज्यादा होने की वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया और बीच मंझधार में नाव पलट गई। स्थानीय लोगों की मदद से 10 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन पांच लोग लापता हो गये। जबकि एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए युद्धस्तर पर बचाव कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीमों के अलावा पीएसी को भी लगा दिया गया है। जिनके गोताखोर लापता लोगों की तलाश में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि 12 लोगों को अब तक सुरक्षित बचा लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के अनुसार हस्तिनापुर निवासी अध्यापक महेश चंद अभी लापता हैं। वह जलीलपुर ब्लॉक के धीवरपुरा गांव में अध्यापक थे और प्रतिदिन सुबह स्कूल के लिए जाते थे। अभी तक राहत एवं बचाव कार्य में मेरठ के जानी निवासी मोनू शर्मा का शव बरामद कर लिया गया है। मोनू शर्मा टावर लगाने का काम करता था।