सावधान ! उत्तराखंड के इस जिले में बढ़ रहे डेंगू के मरीज ,स्वास्थ्य विभाग हुआ सर्तक – Polkhol

सावधान ! उत्तराखंड के इस जिले में बढ़ रहे डेंगू के मरीज ,स्वास्थ्य विभाग हुआ सर्तक

लालकुआं क्षेत्र में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है. यहां कई लोग संक्रामक बीमारी और डेंगू की चपेट में हैं. जिसे देखते हुए नैनीताल मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ लालकुआं के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को जरूरी दिशा निर्देश दिए. साथ ही मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल जाना.

बता दें कि लालकुआं में बेकाबू होते डेंगू और संक्रामक बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. लालकुआं में डेंगू के कई नए मामले सामने आए हैं. पूरे जिले में मरीजों का आंकड़ा 78 तक पहुंच गया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. अंबेडकर पार्क में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है. जहां लोगों की जांच की जा रही है. जिनकी तबीयत ज्यादा खराब है, उन्होंने उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा रहा है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर जाकर लोगों को डेंगू और मलेरिया बुखार के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *