खबर रामनगर से है जहां इलाकों में डेंगू लगातार पैर पसार रहा है. सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. पिछले 2 महीने में 50 से ज्यादा लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं. लगातार डेंगू के मामले बढ़ने से लोग डरे हुए हैं.
डेंगू मरीजों की संख्या रामनगर के स्वर्गीय राम दत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में लगातार बढ़ रही है तो वहीं नगर के प्राइवेट अस्पताल में भी हर रोज काफी मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं. रामनगर के प्राइवेट व पीपीपी मोड पर गए अस्पताल की बात करें तो पिछले 2 माह में 50 से ज्यादा डेंगू के मरीज आ चुके हैं. इनमें डेंगू के लक्षण पाए गए, कई मरीजों की प्लेटलेट्स भी कम पाई गईं. वहीं रामनगर सरकारी अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर प्रतीक ने बताया कि अस्पताल में भी डेंगू मरीज हर रोज उपचार के लिए आ रहे हैं. जो गंभीर मरीज हैं, उनको भर्ती किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में डेंगू मरीजों को भर्ती करने के लिए वार्ड बनाया गया है व दवाइयां भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं.