शहर में 30 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी और रन अगेन्स्ट ड्रग की थीम पर मैराथन दौड़ आयोजित की जा रही है. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने के लिए ये मैराथन दौड़ आयोजित हो रही है. मुख्यमंत्री धामी के देवभूमि को 2025 तक नशामुक्त करने की मुहिम के साथ थीम पर इस साल 30 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही मैराथन के लिए रूट डाइवर्ट प्लान तैयार किया गया है.
30 अक्टूबर की सुबह होने वाली मैराथन दौड़ को दो भागों में बांटा गया है. यह दौड़ 10 किमी और 21 किमी की होगी. 10 किमी की मैराथन दौड़ पुलिस लाइन से आराघर टी जंक्शन होते हुए आराघर चौक होकर द्वारिका स्टोर से सर्वे चौक होकर यूकेलिप्टस चौक होते हुए दिलाराम चौक से ग्रेट वैल्यू तक जाएगी. यहीं से यू टर्न लेकर पुलिस लाइन वापस जाएगी. साथ ही 21 किमी की मैराथन दौड़ पुलिस लाइन से आराघर टी जंक्शन होते हुए आराघर चौक होकर द्वारिका स्टोर से सर्वे चौक होकर यूकेलिप्टस चौक होते हुए दिलाराम चौक से ग्रेट वैल्यू होकर काठ बंगला तक जाएगी. यहीं से यू टर्न लेकर वापस पुलिस लाइन जाएगी.