देहरादून। कार्बेट नेशनल पार्क के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व देहाती साला में कई दिनों से बीमार चल रही हथनी का बुधवार देर रात को देहांत हो गया, सूचना पाकर आला अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए आनन-फानन में आला अधिकारी हाथी साला टाइम पहुंचे आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सा अधिकारियों को मौके पर पहुंच मार्टम के लिए बुलाया कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रेंजर आरके भट्ट ने बताया के 7 वर्षीय गंगा पिछले 6 माह से प्रसव के बाद ही बीमार चल रही थी जिसका समय समय पर पशु चिकित्सा द्वारा उपचार कराया गया लेकिन उपचार में दवाइयों का कोई प्रभाव मृतक गंगा पार नहीं दिखाई दी जिसके चलते हैं बुधवार की देर मृतक गंगा का देहांत हो गया
मृतक गंगा की मौत से वन विभाग में अफरा-तफरी मच गई बृहस्पतिवार को पशु चिकित्सा द्वारा कॉर्बेट नेशनल पार्क के डायरेक्टर एवं उनके उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में डॉक्टर राजू पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आयुष उनियाल पशु चिकित्सा अधिकारी आदि ने आदि ने पोस्टमार्टम किया वही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रेंजर आरके भट्ट ने बताया पोस्टमार्टम के दौरान मृतक गंगा के पेट में इन्फेक्शन की शिकायत पाई गई पोस्टमार्टम के पश्चात अमृता खाते नहीं गंगा के शव को दफना दिया गया मौके पर डब्ल्यू डब्ल्यू एफ मोहन बदनी, रेंजर आर के भट्ट, एस डी ओ शालनी जोशी, डायरेक्टर, कैम्प प्रभारी शादाब बानो, मोहन चंद जोशी, इन्दर मोहन ध्यानी, लव प्रीत कौर आदि मौके पर मौजूद रहे। वही मृतक गंगा के शावक 6 माह की खुशी की देखभाल वन विभाग लेक्टोजिन दूध पिला कर शावक का जीवन यापन कर रहे हैं।