पिछले माह हुते थे ट्रांसफर व सचिव ने लगा दी थी रोक!
क्या रुड़की, लक्सर की बिजली चोरी पर लगेगी लगाम या काली कमाई का बनी रहेगी जरिया?
देहरादून। ऊर्जा विभाग के यूपीसीएल एमडी अनिल कुमार द्वारा गत दिवस एक आदेश में पुनः पांच अधीक्षण अभियंताओं और दो अधिशासी अभियंताओं के स्थानांतरण किये ग्रे हैं साथ ही इन सभी अभियंताओं को नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल ज्वाइनिंग करने को निर्देशित किया गया है।द
देखिए स्थानांतरण कार्यालय ज्ञाप….!
ज्ञात हो कि ये सभी वे ही स्थानांतरण हैं जिन पर 10 सितम्बर को सचिव ऊर्जा के द्वारा हरिद्वार पंचायत चुनाव आचार संहिता के चलते तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी थी और कहा गया था कि भविष्य में यूपीसीएल बिना शासन से अनुमति लिए कोई भी ट्रांसफर नहीं किया जायेगा।
लगाई गयी रोक का आदेश …

मजेदार तथ्य इन ट्रांसफर में पहले किते जाने और फिर शासन द्वारा दखल के उपरान्त रोक लगाई जाने तत्पश्चात अब पुनः उन्हीं अधीक्षण व अधिशासी अभियंताओं को स्थानांतरित किया जाना अपने आप में ही कुछ पहेलियां बुझा रहा है। इस पहेली में रुड़की लक्सर क्षेत्र जहां बिजली चोरी सबसे अधिक होती है पर उस पर लगाम लगा पाना या फिर उसको काली कमाई का साधन बनाया जाना होता है?
ज्ञात हो कि वैसे एक ही अधीक्षण अभियन्ता का बार बार इस क्षेत्र में पहले अधिशासी अभियंता और अब अधीक्षण अभियंता के रूप में तैनाती तमाम प्रश्न चिन्ह लगा रहा है!
देखना गौरतलब होगा कि यूपीसीएल के हित में किए गए ये ट्रांसफर क्या रंग दिखाते हैं और एमडी की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे?