नैनीताल। नेपाल के कैसिनो में अवैध ढंग से नशा और जुआ खेलने वालों के खिलाफ चंपावत पुलिस सख्ती के मूड में है। बनबसा पुलिस ऐसे लोगों का डाटा बेस तैयार कर विधिक कार्यवाही करने की तैयारी में जुट गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बनबसा पुलिस को लंबे समय से सीमा पर अवैध आवागमन एवं पारगमन की सूचना मिल रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि बाहरी लोग नेपाल के केसिनो में अवैध ढंग से प्रवेश कर और वापसी में नशे की हालत में लोगों के साथ दुर्व्यवहार और कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करते हैं।

पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि बाहरी लोग कैनाल कालोनी मैदान में वाहनों को अवैध ढंग से पार्क कर सीमा पार चले जाते हैं। बनबसा के थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण की अगुवाई में एक पुलिस टीम ने शनिवार को मौके पर जाकर निरीक्षण किया। साथ ही अवैध रूप से पार्क वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया और इनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी। अंत में शारदा बैराज चौकी पुलिस को ऐसे लोगों के डाटा बेस तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।