फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में खाद को लेकर किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। डीएपी की किल्लत से जूझ रहे किसानों का जसराना की साधन सहकारी समितियों पर हंगामा जारी है।
किसानों ने शनिवार को भी कई जगह खाद वितरण के दौरान हंगामा हुआ है। समिति पर किसानों को सुबह से शाम तक कतार में लगने के बाद भी डीएपी नहीं मिल पाई। साधन सहकारी समिति पर भी किसानों को डीएपी की बोरी के साथ जबरन उन्हें अन्य सामग्री दी जा रही है। इससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है।

जसराना की साधन सहकारी समिति घाघऊ नगला पांडे पर डीएपी न मिलने एवं बोरी के साथ अन्य सामान देने पर किसानों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। किसानों ने कहा कि सचिव मनमानी करते हुए अपने चहेते को भरपूर और अन्य किसानों को कम खाद दे रहे हैं।
किसानों द्वारा हंगामा करने की सूचना सचिव ने एसडीएम जसराना पारसनाथ मौर्या को दी। एसडीएम ने नायब तहसीलदार नितिन सिंह एवं पुलिस को मौके पर जाकर डीएपी का वितरण कराने को कहा। सूचना मिलने पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने सचिव से जानकारी लेने के साथ ही डीएपी का वितरण कराया। खाद वितरण केन्द्र पर पहुंचे इंस्पेक्टर सारदेव सिंह ने सभी किसानों को खाद दिलाने का आश्वासन देकर शांत कराया। इसके बाद खाद का वितरण शुरू हो सका।