देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में,जहां एक ओर मुख्यमंत्री द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बात की जा रही हैं,जिसके चलते कई जगह पर नेशनल हाईवे द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा हैं।
वहीं दूसरी ओर पार्षद ओमेन्द्र भाटी का कहना हैं कि सरकारी तंत्र के द्वारा पैसे की बर्बादी की जा रही हैं।इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई गई नालियों को भी बिल्डरों द्वारा अपनी सहूलियत के हिसाब से स्लैब डालकर,सड़क पर कब्जा किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने सचिव से लेकर नेशनल हाईवे के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया परंतु अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है।जिससे साफ पता चलता है कि कहीं ना कहीं पैसे की बर्बादी में अधिकारियों का हाथ है।