पिछले लंबे समय से रुद्रप्रयाग जिले के विकासखंड अगस्त्यमुनि के कोठगी में की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होती धरातल पर दिख रही है. स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने बताया कि 14 नवंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत कोठगी में नर्सिंग कॉलेज का व भूमि पूजन करेंगे. इसके बाद विधिवत रूप से नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा.विधायक चौधरी ने कहा कि वे पिछले कार्यकाल से ही नर्सिंग कॉलेज के लिए लगातार प्रयासरत थे.
सरकार ने विगत 3 महीने पूर्व ही कॉलेज निर्माण के लिए 18 करोड़ की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है. इसके लिए ब्रीडकुल को कार्यदायी संस्था बनाया गया है. विधायक भरत सिंह चौधरी ने स्वयं कोठगी में जाकर नर्सिंग कॉलेज के शिलान्यास एवं भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लिया