चेन्नई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जर्मनी से चाइल्ड पोर्नोग्राफी में लिप्त होने के संबंध में इंटरपोल से सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक बच्चों के अश्लील चित्र साझा करने और इसके आदान-प्रदान और वितरित करने संबंधी गतिविधियों को लेकर मामले दर्ज किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि जर्मनी से इंटरपोल चैनलों के माध्यम से यह जानकारी मिली थी कि भारत में रहने वाला सैम जॉन बाल-अश्लीलता की सामग्री अवैध रुप से रखता है। इसमें इस भारतीय नागरिक और तिरुचिरापल्ली जिले के मनप्पराई के रहने वाले जॉन उर्फ आदित्य करिगलन एक ऑनलाइन फाइल शेयरिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से चाइल्ड पोर्नोग्राफी सामग्री साझा करने में भूमिका सामने आयी है।
सीबीआई ने मणप्पराई में आरोपी के परिसरों में तलाशी ली गई और बाहरी हार्ड डिस्क से युक्त लैपटॉप और मोबाइल फोन आदि से आपत्तिजनक कंटेन्ट की बरामदगी की गयी। इस मामले में जांच जारी है।