कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा का बीजेपी सरकार पर हमला, कहा सत्र रोक कर भाजपा ने किया जनता के साथ अन्याय – Polkhol

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा का बीजेपी सरकार पर हमला, कहा सत्र रोक कर भाजपा ने किया जनता के साथ अन्याय

देहरादून।  विधानसभा सत्र की कार्रवाई के दौरान सरकार को घेरने में विफल रही कांग्रेस अब प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सरकार पर लगातार हमला बोल रही है।

एक तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरकार को घेरने लगे है, तो वही अब कांग्रेस के कई विधायक अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।। उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने भी आज लोक सेवा आयोग में धांधली का आरोप लगाया, भुवन कापड़ी का कहना है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा की गई कुछ भर्तियों में भी गड़बड़ियां सामने आई हैं,, उन्होंने कहा कि 2015 में लोक सेवा आयोग द्वारा पॉलिटेक्निक के प्रवक्ता की परीक्षा कराई गई थी ,,जिसमें नियमानुसार 5 लोगों को इंटरव्यू में बुलाने के नियम विरुद्ध जताकर 8 लोगों को बुलाया गया, और आठवें स्थान पर बुलाए गए अभ्यर्थी को इंटरव्यू में सबसे ज्यादा नंबर देकर चयन कर लिया गया।। जिससे लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं।

इतना ही नहीं कापड़ी ने AE JE की परीक्षा मे भी नियम के विरुद्ध अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाने का आरोप लगाया । इसके साथ ही एक छात्र की उत्तर पुस्तिका में छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया गया,, भुवन कापड़ी ने कहा कि आरटीआई की मिली जानकारी से यह तथ्य सामने आए हैं कि 1 अभ्यर्थी की उत्तर पुस्तिका में अंको को काटकर कम किया गया है,, जिससे साफ जाहिर है कि लोक सेवा आयोग में पूरी तरह से धांधली की जा रही है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग में भर्ती घोटाले के बाद युवाओं का भरोसा उससे उठ गया था ,,लेकिन अब लोक सेवा आयोग में भी इस तरह की गड़बड़ी सामने आ रही हैं जिससे यह एक जांच का विषय है और युवाओं का भरोसा इन संस्थाओं से उठा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *