ई रिक्शा पर परिवहन विभाग हुआ सख्त, कहा: बन रहे है शहरों में जाम का कारण

देहरादून।  राजधानी दून में आम जनमानस को सुविधाएं देने के लिए एक वक्त में दूरदराज के क्षेत्रों के लिए ई-रिक्शा को चलाने की आर टी ओ द्वारा अनुमति दी गई थी।

जिससे कि आम जनमानस को जहां कोई वाहन की सुविधा ना हो वहां अपने गंतव्य पर आराम से पहुंचा जा सके साथ ही बढ़ते प्रदूषण से भी आम लोगों को राहत मिलने के लिए यह सुविधा प्रदान की गई थी परंतु आज आलम यह है कि यह ई रिक्शा आज दुर्घटनाओं और ट्रैफिक व्यवस्था को चरमराने का कार्य कर रहे हैं क्योंकि आज राजधानी दून में यात्रियों से ज्यादा ई रिक्शा सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं हालांकि इनको आउटर इलाके मे जहां वाहन की सुविधा ना हो वहां जाने के लिए अनुमति दी गई है परंतु आज यह सब जगह पूरी सड़कों पर दिखाई देंगे दूसरी तरफ इन के चालक दूरदराज के क्षेत्रों से आए हुए हैं जिनका ना तो कोई पुलिस वेरिफिकेशन है और ना ही इनका कोई लाइसेंस साथ ही इनके द्वारा यात्रियों से अभद्र व्यवहार भी किया जा रहा है मनमाने पैसे वसूलने की बात तो दूर वही यह लोग सड़कों पर कहीं भी खड़े होकर यात्रियों पर रौब दे ते हैं इस पर आज परिवर्तन अधिकारी शैलेश तिवारी ने कहा कि ई रिक्शा की काफी समय से विभाग को भी शिकायतें मिल रही हैं आज जिस प्रकार इन्होंने सड़कों पर अपना अधिकार कर रखा है उस पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *