हल्द्वानी। पी.एस.एन.स्कूल में दो दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ.दयाल शरण तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर रेनू शरण ने की शिरकत ।
कुरिया गांव, लामाचौड़ ,हल्द्वानी स्थित पी.एस.एन. ,सी.बी.एस.सी इंटर कॉलेज में बास्केटबॉल टूर्नामेंट दो दिवसीय आयोजन में चौबीस स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ दयाल शरण संयुक्त निदेशक आर.एफ.एस.एल.उत्तराखंड भारत सरकार तथा विशिष्ट अतिथि सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ.रेनू शरण रहीं।स्कूल प्रधानाचार्य मोनिका अग्रवाल, डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला कोच अंकुश रौतेला के नेतृत्व में प्रतिस्पर्धा प्रांरभ की।इस अवसर पर डॉक्टर रेनू शरण ने सभी प्रतिभागियों को शुभाषीश दिया।और कहा जहाँ बच्चों का खेल कूद से शारिरिक विकास होता है वहीं भविष्य में भी देश और स्कूल परिवार का मान देश का नाम होता है। खेल कूद में भी भविष्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर स्कूल समस्त स्टाफ ,मिडिया अमर उजाला,नागेश दुवे तथा छात्र,छात्राओं की उपस्थिति रही।