देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के निधन पर गहरा शोक जताया है।
धामी ने शुक्रवार को अपने शोक संदेश में कहा,“ बाबा केदारनाथ से प्रधानमंत्री और उनके समस्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति तथा दिव्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने प्रार्थना करता हूं।”
उल्लेखनीय है कि यू एन मेहता हृदय रोग संस्थान में दो दिन पूर्व भर्ती हीरा बा ने आज तड़के ब्रह्म मुहूर्त में करीब साढ़े तीन बजे अंतिम श्वास ली। उन्होंने हाल ही में अपनी सौंवी वर्षगांठ मनायी थी। मोदी कल भी अहमदाबाद में मां को देखने गए थे।
मोदी ने ट्विटर पर मां को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।”
मां के निधन के बाद मोदी नयी दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। उन्हें आज कोलकाता में कई कार्यक्रमों में भाग लेना था। सूत्रों के अनुसार वह कुछ कार्यक्रमों में वीडियो लिंक के माध्यम से शिरकत करेंगे।