भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन देने के लिये रालोद का आभार: नकुल – Polkhol

भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन देने के लिये रालोद का आभार: नकुल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने शनिवार को कहा कि श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो यात्रा को प्रदेश में अपार स्नेह और समर्थन लोगों ने दिया जिसके लिये पार्टी आभार व्यक्त करती है, विशेषकर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने बगैर डर भय के जिस प्रकार यात्रा को अपना समर्थन दिया, वह काबिल ए तारीफ है।

दुबे ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय भारत जोड़ो यात्रा में किसान, नौजवान, व्यापारी समेत समाज के अलग-अलग हिस्सों का प्रतिनिधित्व करने वालों का साथ मिला। भाईचारे का संदेश देने वाली भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर कई क्षेत्रीय दलों और संगठनों ने अपना समर्थन ही नहीं दिया बल्कि यात्रा में शामिल भी हुए। ऐसे सभी लोगों का कांग्रेस ह्रदय से धन्यवाद करती है और आभार प्रकट करती है।

उन्होने कहा कि खास तौर से राष्ट्रीय लोकदल को कांग्रेस ह्रदय से आभार प्रकट करती है। बिना किसी भय के राहुल गांधी की यात्रा को अपना भरपूर समर्थन प्रदान किया। फलस्वरूप पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट समुदायों से जुड़े नौजवानों और किसानों ने यात्रा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। किसानों ने घटती आय और आवारा पशुओं की समस्याओं के बारे में श्री गांधी को बताया। नौजवानों ने अग्निपथ योजना की खामियां बताई और बेरोजगारी की वजह से होने वाली पारिवारिक समस्याओं से अवगत कराया।

प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार पिछले पांच साल से लगातार पूंजी निवेश के दावे कर रही है मगर यह नहीं बता रही कि निवेश किस सेक्टर में हुआ और इससे कितने नौजवानो को रोजगार मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *