बस्ती के 22 ग्राम पंचायतों में हुए गबन के 1.84 करोड़ रुपये की होगी वसूली – Polkhol

बस्ती के 22 ग्राम पंचायतों में हुए गबन के 1.84 करोड़ रुपये की होगी वसूली

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में विकास कार्यों को दरकिनार करके सरकारी धन का गबन करने वाले 22 ग्राम पंचायतों से एक करोड़ 84 लाख रुपये की वसूली (रिकवरी) शीघ्र की जायेगी। इसके लिए प्रथम कार्रवाई शुरू की जा रही है।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सोमवार को यहां बताया है कि जिले के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान 22 ग्राम पंचायत ऐसे पाये गये है जिनके द्वारा विकास कार्यों को सिर्फ कागज में दिखा कर अवैध ढंग से भुगतान करके 1 करोड़ 84 लाख रुपये का गबन किया गया है। इसमें ग्राम प्रधान और सचिव से रिकवरी करायी जायेगी। इसके लिए डीपीआरओ नमिता शरण द्वारा आगे की कार्रवाई करते हुए रिकवरी कराने का अनुरोध किया गया है, दोषी पाये गये लोगों से रिकवरी कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

कुछ ऐसे ग्राम पंचायत है जहां के सचिव और ग्राम प्रधानों द्वारा रिकवरी से बचने के लिए स्थगन आदेश ले लिया गया है, लेकिन सरकारी धन को गबन करने वालों के विरूद्व कार्रवाई करते हुए रिकवरी करायी जायेगी।

उन्होंने कहा कि जिले के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जितने भी कार्य ग्राम पंचायत मे हो रहे है सभी कार्यों का निरीक्षण करे कार्यों में लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करे। निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई अनियमित्ता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे ग्राम पंचायत अधिकारी है जिनके वेतन से रिकवरी कराने की कार्रवाई की जा रही है, एक करोड़ 84 लाख रुपये के गबन में 74 लोग दोषी पाये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *