‘आत्मनिर्भर भारत’ की परिकल्पना को आगे बढ़ाएगा आम बजट: अनुप्रिया – Polkhol

‘आत्मनिर्भर भारत’ की परिकल्पना को आगे बढ़ाएगा आम बजट: अनुप्रिया

लखनऊ। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि वर्ष 2023-24 का आम बजट यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘आत्मनिर्भर भारत’ की परिकल्पना को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

पटेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट को वंचितों, पिछड़ों, गरीबों व किसानों के प्रति समर्पित बताया है। उन्होंने कहा कि देश के हर व्यक्ति को भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुफ्त राशन योजना को अगले एक वर्ष तक बढ़ाने की सराहनीय पहल की गई है। अब यह योजना जनवरी 2024 तक जारी रहेगी।

पटेल ने कहा कि अपना दल (एस) गरीबों, वंचितों व पिछड़ों को न्याय दिलाने के लिए निरंतर अखिल भारतीय न्यायिक सेवा की मांग करता रहा है। पार्टी का यह भी कहती रही है कि आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वंचित व पिछड़ा समाज के लोग वर्षों तक जेल में पड़े रहते हैं, उनकी जमानत नहीं हो पाती है। केंद्र की लोकप्रिय नरेंद्र मोदी सरकार ने अपना दल (एस) के इस महत्वपूर्ण मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए गरीबों की जमानत का पैसा खुद सरकार द्वारा वहन करने की घोषणा की है। इस सराहनीय पहल के लिए प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय वित्त मंत्री का बहुत बहुत आभार।

पटेल ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने किसानों को एक साल तक लोन में छूट देने की घोषणा की है। केंद्र सरकार ने विशेष रूप से जनजातीय समूहों की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएमपीबीटीजी विकास मिशन शुरू करने की घोषणा की है, इसके तहत पीबीटीजी बस्तियों को मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी। देश के 3.5 लाख जनजातीय छात्रों के लिए 740 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में 38800 शिक्षकों और स्टाफ की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा हर परिवार को मकान का सपना पूरा करने के लिए पीएम आवास योजना के बजट में 66 परसेंट की वृद्धि का सराहनीय निर्णय लिया गया है।  पटेल ने कहा कि अब 7 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। आम बजट में मध्य वर्ग का भी खास ख्याल रखा गया है।

अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा है कि यह बजट ऐतिहासिक, संपूर्ण समावेशी, हर एक भारतीय के जीवन में सकारात्मक बदलाव का बजट है। देश में एयर सर्विस को बढ़ावा देने के लिए 50 नए एयरपोर्ट और हेलिपैड भी बनाए जाएंगे। युवाओं के लिए 30 इंटरनेशनल स्किल सेंटर्स बनेंगे।

पटेल ने कहा कि आम बजट युवाओं, नौजवानों का बजट है। नए बजट में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 को शुरू करने की घोषणा की गई है। 47 लाख युवाओं को राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत 3 साल तक भत्ते दिए जाएंगे। युवाओं को ग्लोबल लेबल की ट्रेनिंग देने के लिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर बनाए जाएंगे। देश में 157 नए नर्सिंग कॉलेज भी खोले जाएंगे।

अपना दल (एस) के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि आम बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए हमारी केंद्रीय वित्त मंत्री जी ने महिला बचत सम्मान पत्र लाने की घोषणा की है। इस पर महिलाओं को 7.5 परसेंट ब्याज मिलेगा। यह पहल महिलाओं के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *