ब्रौ थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन: मर्डर केस दर्ज करने की मांग – Polkhol

ब्रौ थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन: मर्डर केस दर्ज करने की मांग

रामपुर बुशहर, जिला कुल्लू के निरमंड विकास खंड के ब्रौ थाने के बाहर वीरवार को मृतक युवक के स्वजन ने प्रदर्शन किया। युवक का शव 22 जनवरी को सतलुज नदी में मिला था।

युवक के स्वजन ने हत्या का अंदेशा जताते हुए पुलिस से हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन 11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की है। इसके विरोध में लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

एक माह से स्वजन न्याय की गुहार लगा रहे

रामपुर के साथ लगते चाटी गांव से निशांत नेगी 23 दिसंबर को गायब हुआ था, जिसका शव 22 जनवरी को सतलुज नदी में मिला। स्वजन ने युवक की हत्या करने का अंदेशा जताया है। पिता बलविंद्र सिंह, चाचा कमलेश नेगी, ब्रुआ पंचायत के उपप्रधान सुंदर सिंह, अजय नेगी, सवाला नंद नेगी, जगजीवन राम, सुक्खू साजन, अनिल कपूर, तारा चंद, नरेंद्र नेगी सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि एक माह से युवक के स्वजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस दबाव में काम कर रही है।

युवक की मौत पानी में डूबने से हुई

उन्होंने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग का है और पुलिस मामले में कोताही बरत रही है। जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता वे थाने के बाहर प्रदर्शन करते रहेंगे। आने वाले दिनों में प्रदर्शन को और उग्र किया जाएगा। डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने बताया कि शिमला में प्री पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवक की मौत पानी में डूबने से हुई है। अभी एसएफएल रिपोर्ट आना बाकी है। पुलिस मामले की गहनता के साथ जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *