दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) की जनवरी में ढलुआ धातु, कच्चे इस्पात और बिक्री योग्य ठोस इस्पात का सर्वाधिक मासिक उत्पादन करने पर सराहना की है।
इस संबंध में इस्पात मंत्रालय ज्याेतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट के प्रत्युत्तर में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “भारत के आत्मनिर्भर बनने के लिये महत्त्वपूर्ण सेक्टर से उत्साहवर्धक समाचार।”सेल ने जनवरी 2023 में अब तक का सर्वाधिक मासिक उत्पादन दर्ज किया। ”
इस्पात मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार महारत्न सार्वजनिक उपक्रम सेल ने जनवरी 2023 में अब तक का सर्वाधिक मासिक उत्पादन दर्ज किया है। इस साल जनवरी 2023 के दौरान अब तक का सर्वाधिक 17.2 लाख टन कच्चे इस्पात का मासिक उत्पादन दर्ज किया गया, जो मार्च 2022 के पिछले सर्वाधिक मासिक उत्पादन की तुलना बहुत ही प्रभावशाली वृद्धि है।
सेल ने मार्च 2022 के पिछले सर्वाधिक मासिक उत्पादन की तुलना में, इसी जनवरी 2023 महीने के दौरान अब तक का सर्वाधिक 18 लाख टन हॉट मेटल और 16.1 लाख टन विक्रय स्टील का सर्वाधिक मासिक उत्पादन हासिल किया है।