इंवेस्टर्स समिट में संस्कृति के साथ दिखेगी आधुनिक यूपी की झलक

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से शुरू हो रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दौरान मेहमानों को भारतीय संस्कृति और परंपरा के साथ विकास के पथ पर अग्रसर आधुनिक उत्तर प्रदेश की झलक देखने को मिलेगी।

वृंदावन योजना क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह दस बजे तीन दिवसीय समिट का उदघाटन करेंगे। राज्य की भाजपा सरकार समिट को ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। समिट के लिए आने वाले मेहमानों की हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है,वहीं उनके मनोरंजन के लिए भी प्रबंध किए गए हैं। पूरे समिट के दौरान सिर्फ आयोजन स्थल ही नहीं, बल्कि पूरे लखनऊ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं।

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से लेकर मुख्यमंत्री आवास के करीब, 1090 चौराहा से लेकर राजधानी के सभी प्रमुख इलाकों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। समिट के पहले दिन यानी 10 फरवरी को मुख्य मंच पर शाम छह बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी। कुल 55 मिनट तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत मुंबई के बांसुरी वादक राकेश चौरसिया करेंगे। उनके साथ ही बेंगलुरू के वायलिन वादक कुमारेश राजागोपालन, तबला वादक सत्यजीत तलवार, घाटम वादक बेंगलुरू के उल्लुर गिरिधर उडप्पा, ड्रम्स में मुंबई के गिनो राहुल बक्स, ताल वादक बेंगलुरू के प्रमाथ किरन, कीबोर्ड पर बेंगलुरू के वरुण प्रदीप और गिटारिस्ट के रूप में बेंगलुरू के ब्रुथुवा भूषण कालेब भी प्रस्तुति देंगे।

इसके बाद लखनऊ की आकांक्षा श्रीवास्तव कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगी जबकि चंडीगढ़ के भजन गायक हंसराज रघुवंशी 20 मिनट में अपने भक्तिमय सुर लहरियों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध करेंगे। आखिरी पांच मिनट में मथुरा की वंदना फूलों की होली की प्रस्तुति देंगी।

समिट से इतर टेंट सिटी में कार्यक्रमों की श्रृंखला नौ फरवरी से ही शुरू हो जाएगी, जो 12 फरवरी तक प्रतिदिन शाम को आयोजित होगी। लखनऊ के प्रमुख स्थानों पर भी तीनों दिन (10 से 12 फरवरी) सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसमें प्रदेश के 23 कलाकार शिरकत करेंगे। इसके माध्यम से पूरा लखनऊ प्रदेश की झलक देख सकेगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ समिट के पहले दिन शाम को ड्रोन शो का भी आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में 600 ड्रोन्स की उपस्थिति में विशिष्ट लाइटिंग शो से पूरा वेन्यू जगमगा उठेगा। साथ ही आयोजन स्थल के आकाश में रंग-बिरंगी रोशनी में सराबोर होकर एक अलग ही आभा प्रस्तुत होगी। इस ड्रोन शो कम लाइटिंग शो का मेहमान दर्शक दीर्घा में बैठकर दीदार कर सकेंगे। ड्रोन शो के माध्यम से योगी सरकार उत्तर प्रदेश की भव्यता का प्रदर्शन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *