कृषि, प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का नौ माह का निर्यात 13 प्रतिशत बढ़कर 19.69 अरब डॉलर – Polkhol

कृषि, प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का नौ माह का निर्यात 13 प्रतिशत बढ़कर 19.69 अरब डॉलर

दिल्लीकृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह (अप्रैल-दिसंबर, 2022) 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 19.7 अरब डॉलर रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इन वस्तुओं का निर्यात 17.5 अरब डॉलर था।

वाणिज्यिक सूचना एवं सांख्यिकी महानिदेशालय द्वारा जारी प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) द्वारा की गई पहल से इन नौ माह में चालू वित्त वर्ष में इन उत्पादों के कुल निर्यात के लक्ष्य का 84 प्रतिशत हासिल कर लिया गया है। वार्षिक लक्ष्य 23.6 अरब डालर है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-दिसंबर, 2022 में प्रसंस्कृत फलों और सब्जियों का निर्यात 30.36 प्रतिशत की वृद्धि तथा जबकि ताजे फलों और सब्जियों के निर्यात में एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में चार प्रतिशत बढ़ा।

प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों जैसे अनाज तैयार करना और विविध प्रसंस्कृत वस्तुओं का निर्यात सालाना आधार पर 24.35 प्रतिशत बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष के नौ महीनों में दालों के निर्यात में 80.38 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है और यह इसके पिछले वित्त वर्ष के पहले नौ माह के 24.2 करोड़ डालर से बढ़कर 43.6 करोड़ डालर हो गया है।

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में बासमती चावल के निर्यात में 40.26 प्रतिशत की वृद्धि की दर्ज की गयी और यह एक साल पहले के 2.38 अरब डॉलर से बढ़कर 3.38 अरब डॉलर रहा। गैर-बासमती चावल का निर्यात इसी दौरान चार प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4.66 अरब डालर के बराबर रहा।

अप्रैल-दिसंबर, 2022 में कुक्कुट उत्पादों के निर्यात में 91.70 प्रतिशत और अन्य अनाजों के निर्यात में 13.64 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। कुक्कुट उत्पादों का बढ़कर 9.5 करोड़ डालर रहा। डेयरी उत्पादों में 19.45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 47.1 करोड़ डालर हो गया।

इसी दौरान गेहूं के निर्यात में 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह एक साल पहले की इसी अवधि के 1.45 अरब डालर से बढ़ कर 1.51 अरब डालर हो गया।

इसी दौरान अन्य अनाजों का निर्यात इससे पिछले वित्त वर्ष के 76.4 करोड़ डॉलर से बढ़कर 86.9 अरब डालर रहा।

एपीडा के अध्यक्ष, एम अंगमुथु ने कहा, “हम किसानों, निर्यातकों, प्रोसेसर और भारतीय मिशन जैसे सभी हितधारकों के साथ लगे हुए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश से गुणवत्तापूर्ण और उच्च मूल्य वाले कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात किया जाता है। ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *