पिथौरागढ़/नैनीताल। उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस ने धारदार हथियार (दराती) से चचेरे भाई की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेजा दिया।
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को मृतक के पिता नेत्र सिंह निवासी चिफलतारा थाना जौलजीबी, जिला पिथौरागढ़ की ओर से एक तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि उसके भतीजे हयात सिंह ने उसके पुत्र नारायण सिंह के सिर पर दराती (आसी) से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

जौलजीबी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कल ही जौलजीबी स्थित कौली कन्याल पुल से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी को आज अदालत में पेश किया और उसके बाद उसे जेल भेज दिया।