देहरादून। जंगलों के बीच सेना शिविर (आर्मी कैम्प) में जवानों (कैडेट्स) को दिए जाने वाले कड़े प्रशिक्षण की बारीकियां सीखने के लिए उत्तराखंड के देहरादून स्थित दून डिफेन्स ड्रीमर्स प्राइवेट लिमिटेड के छात्र शनिवार को आर्मी ग्राउंड पहुंचे।
संस्थान की सह संस्थापक अंकिता तनेजा ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून और टिहरी जिले की सीमा पर स्थित जंगलों में ड्रीमर्स के कुल 113 स्टूडेंट्स को सेना से रिटायर्ड इंस्ट्रक्टर की टीम ने आर्मी कैम्प के तौर तरीके सिखाए। साथ ही, कैम्प में किस तरह सभी कैडेट्स को अपने काम खुद करने होते हैं, इसका भी प्रशिक्षण दिया गया। इंस्ट्रक्टर टीम के सदस्यों अनिल सिंह रावत, सौरभ कुमार, सौरभ जोशी, प्रमेश कुमार, आशीष, नवीन, शांतनु के नेतृत्व में आर्मी कैंप की बारीकियों के साथ खुश रहने के विभिन्न गुर सिखाए गए।

इस दौरान, सर्वश्रेष्ठ अनुशासित छात्र के रूप में कनिष्क, सर्वश्रेष्ठ केप्टन सुप्रिया को चुना गया। बारह किलोमीटर ट्रेकिंग के बीच छात्रों को कई टास्क के साथ, कुकिंग, म्यूजिक, डांस, मिमिक्री भी कराए गए। साथ ही, संस्थान के मुख्य ध्येय वाक्य पर्यावरण और जल संरक्षण के प्रति भी प्रेरित किया गया।